हरिद्वार, सितम्बर 29 -- डीएम मयूर दीक्षित ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कुल 89 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 42 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जनसुनवाई में भूमि विवाद, अतिक्रमण, जलभराव, पेयजल और विद्युत आपूर्ति से समस्याएं मांग की। वहीं, जगदीश पुत्र मस्तूराम ने अपनी भूमि की पैमाइश कराए जाने का आवेदन दिया। मुस्तफाबाद निवासी मोहम्मद खालिद अंसारी ने अंबुवाला के निजी स्कूल पर महंगे दामों पर ड्रेस बेचने और उसकी रसीद नहीं देने का आरोप लगाया। पीली पड़ाव के प्रधान शशि पाल सिंह ने विभागीय संपत्ति की सुरक्षा और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

ह...