जमशेदपुर, जून 11 -- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उपायुक्त ने धैर्यपूर्वक उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निवारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 70 से अधिक नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और प्रशासनिक स्तर की शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखीं। प्राप्त शिकायतों में विविध मुद्दे शामिल थे, जिनमें प्रमुख रूप से शिक्षा के लिए ऋण की आवश्यकता, खेल कोटा से चौकीदार पद पर नियुक्ति, भूमि अतिक्रमण, आपसी विवाद, बीपीएल सूची में नामांकन, आदर्श सोसाइटी चुनाव संबंधी मामले, जमीन संबंधी विवाद, पेंशन, पारिवारिक विवाद और जनहित से जुड़ी अन्य समस्याएं शामिल थीं। उपायुक्त ने सभी शिकायतों...