मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ। संभव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ऊर्जा भवन में आयोजित जनसुनवाई में एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना और मौके पर शिकायतों का निस्तारण कराया। एमडी ने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का समयबद्ध निवारण डिस्कॉम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एमडी ईशा दुहन ने बताया कि अब तक आयोजित की गई जनसुनवाई में कुल 525 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमे से 462 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित समाधान कर दिया गया है। शेष लंबित आवेदनों के शीघ्र समाधान हेतु निर्देश दिए गए हैं। जन सुनवाई में उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से सीधे संवाद किया और मौके पर ही बिल संशोधन, लो वोल्टेज, नया कनेक्शन आदि समस्याओं का समाधान कराया। मंगलवार को शिविर में मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर, शामली एवं नोएडा आदि जनपदों के उपभोक्ताओं से कु...