गिरडीह, फरवरी 23 -- डुमरी, प्रतिनिधि। मनरेगा के तहत प्रखंड में हुए कार्यों की प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई शनिवार को सोशल ऑडिट यूनिट द्वारा की गई। प्रखंड क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में हुए कार्यों की जनसुनवाई 21 एवं 22 फरवरी को की गई। इस जनसुनवाई में प्रखंड के इसरी उत्तरी, इसरी दक्षिणी, डुमरी एवं जामतारा पंचायत को छोड़कर शेष सभी 33 पंचायतों में पूर्व में संपन्न हुए आवासीय सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पंचायतों में संचालित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उजागर हुई त्रुटियों एवं लापरवाही की प्रेषित रिपोर्ट के आलोक में मनरेगा एक्ट के तहत आर्थिक दंड लगाया गया। जनसुनवाई में ज्यूरी सदस्य लोकपाल गिरिडीह तमन्ना प्रवीण, डीआरपी गिरिडीह बैजनाथ वर्मा, बोकारो के डीआरपी कुलदीप मिश्रा, डुमरी प्रमुख उषा देवी, बीपीओ हेमलता कुमारी, सामा...