देवरिया, जुलाई 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। राज्य महिला आयोग सदस्य ऋतु शाही की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के मीटिंग हाल में महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान कुल 16 प्रकरण प्रस्तुत हुये। जिसमें 10 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। बैठक के दौरान सदस्य द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों से महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात उन्होंने कस्तूरबा बालिका विद्यालय भाटपाररानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर, आंगनबाड़ी केन्द्र परसिया मिश्र तथा वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण किया। सदस्य द्वारा वन स्टाप सेन्टर के परिसर में वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया। जनसुनवाई के दौरान अ...