मऊ, जुलाई 15 -- मऊ। नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शासन ने 'संभव कार्यक्रम अंतर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की है। इसी क्रम में सोमवार को नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने जनसुनवाई की। इस दौरान आई 21 शिकायतों में से सात शिकायतों को निस्तारित कर दिया। शेष शिकायतों के त्वरित निदान के लिए संबंधित को अग्रसारित कर दिया। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद प्रत्येक जनसुनवाई दिवस (सोमवार) को नियमित रूप से नगरवासियों की शिकायतों की गंभीरतापूर्वक सुनवाई करता है। इस दौरान वरीयता के आधार पर पालिका द्वारा शिकायतकर्ताओं को लगातार राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जनसुनवाई में कर अधीक्षक संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक अमृता राय, अवर अभियंता सिविल मनोज कुमार सोनकर, रमेश चंद, जलकल जेई पंकज कुम...