मऊ, सितम्बर 2 -- मऊ। नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से सोमवार को नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने सम्भव अभियान के तहत जनसुनवाई की। इस दौरान आए 18 शिकायतों में से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया। अन्य शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को भेज दिया। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद प्रत्येक जनसुनवाई दिवस पर पालिका में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में नियमित रूप से नगरवासियों की शिकायतों की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करता है। उन्होंने बताया कि पालिका कर्मी पूर्ण सहयोग करते हुए सभी शिकायतकर्ताओं को राहत पहंुचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। जनसुनवाई में कर अधीक्षक संतोष कुमार, अवर अभियंता सिविल मनोज कुमार सोनकर व रमेश चन्द, जलकल जेई पंकज कुमार वर्मा, सफाई...