मऊ, अप्रैल 8 -- मऊ। नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शासन ने 'संभव कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की है। जिसके तहत सोमवार को नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान आई कुल 12 शिकायतों में से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया। जबकि शेष को त्वरित समाधान के लिए सम्बन्धित के हवाले किया। अधिशासी अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं को अविलम्ब राहत पहुंचाने के लिए अग्रसारित शिकायतों का अति शीघ्र निस्तारण करने का भी निर्देश दिया। बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा आरम्भ की गई इस व्यवस्था से विद्यमान समस्याओं को दूर करने और इनके त्वरित समाधान में निरन्तर मदद मिल रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्याओं का तेजी से समाधान भी किया जा रहा है। जनसुनवाई में राजस्...