मऊ, अक्टूबर 7 -- मऊ। नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शासन ने 'संभव कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की है। इसी क्रम में सोमवार को नगर पालिका परिषद में कर अधीक्षक संतोष कुमार ने जनसुनवाई की। इस दौरान आई कुल 10 शिकायतों में दो का निस्तारण किया। जबकि उन्होंने शेष शिकायतों को निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को सौंप दिया। जनसुनवाई में कर अधीक्षक संतोष कुमार, जलकल जेई पंकज कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक बलराम पाण्डेय समेत सम्बन्धित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...