मऊ, नवम्बर 11 -- मऊ, संवाददाता। नगर पालिका परिषद में सोमवार को सम्भव अभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने जनसुनवाई की। इस दौरान आई कुल सात शिकायतों का अध्ययन करते हुए मौके पर पांच मामले का निस्तारण कर दिया। जबकि शेष शिकायतों को निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को भेज दिया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शासन ने 'संभव कार्यक्रम' के अन्तर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की है। जिसके तहत पूरे प्रदेश में प्रत्येक सोमवार को नगर निकायों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में पालिका के कर्मी पूर्ण सहयोग करते हुये सभी आने वाले शिकायतकर्ताओं को राहत पहंुचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। जनसुनवाई में कर अधीक्षक संतोष कुमार, अवर अभियंता सिविल रमेश चन्द, जलकल जेई पंकज कुमार वर्...