पाकुड़, मई 9 -- महेशपुर, एसं। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन सुनवाई के दौरान विभिन्न पंचायतों में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आए मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद मनरेगा लोकपाल विनोद प्रमाणिक की मौजूदगी में जूरी सदस्यों ने कई मामलों का तत्काल निष्पादन किया। दूसरी ओर कई मुद्दों को जिले में अग्रसारित किया गया। वहीं जूरी सदस्यों में प्रमुख शुभ लक्ष्मी मुर्मू, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, जिला परिषद सदस्य सामसुन मुर्मू, उज्जवल सरकार के अलावे अन्य मौजूद थे। मनरेगा लोकपाल ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण वह दर्पण है जहां मनरेगा की सच्चाई नजर आती है। बताया कि सामाजिक अंकेक्षण में प्रखंड के 33 पंचायत में से 17 पंचायत का जनसुनवाई चल रही है। जिसमें मनरेगा अंतर्गत वित्तीय ...