प्रयागराज, नवम्बर 4 -- शहर में पानी का बिल हर साल बढ़ता है क्या? झूंसी की आवास विकास कॉलोनी क्या शहर से अलग है? यह सवाल झूंसी स्थित आवास विकास योजना के लोगों ने मंगलवार को नगर निगम में आयोजित जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव से पूछा। कॉलोनी के लोगों ने जनसंभव सुनवाई में अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव को ज्ञापन देने के बाद कहा कि जलकल विभाग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1161 रुपये जलकर भेजा। 2022-23 में लोगों को 1393 रुपये का बिल भेजा गया। 2025-26 में 3875 रुपये जलकर का बिल भेजा गया है। कॉलोनी की पेयजल व्यवस्था जलकल को हैंडओवर होने के पहले आवास विकास परिषद सालाना सिर्फ 600 रुपये लेता था। लोगों की शिकायत सुनने के बाद अपर नगर आयुक्त ने जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव को आवास योजना में कैंप लगाकर बिल संशोधित करने का निर्देश दिया। अपर नगर आ...