सहारनपुर, सितम्बर 23 -- जनसुनवाई में आई 10 समस्याओं में से दो सफाई सम्बंधी समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया गया, जबकि लाइट, अतिक्रमण व सीवर से जुड़ी शेष समस्याओं के लिए अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वार्ड 26 सिराज कॉलोनी निवासी मौ. शाकिर व विनोद विहार निवासी सुकेश शर्मा की नालियों की सफाई कराई गई। वहीं, वार्ड 48 के राजीव शर्मा ने सर्विस रोड की सफाई, बंद लाइटें ठीक कराने और अतिक्रमण हटवाने की मांग रखी। इसके अलावा सेतिया विहार, गत्ता मिल कॉलोनी, खलासी लाइन, नेहरू नगर, बसंत विहार और वार्ड 57 से भी सीवर, अतिक्रमण, लाइट और पानी की सप्लाई से संबंधित समस्याएं सामने आईं। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव, मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त जे.पी. यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...