शाहजहांपुर, मई 28 -- शाहजहांपुर। नगर निगम कार्यालय में सोमवार को 'संभव जनसुनवाई दिवस कार्यक्रम नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जनसुनवाई में सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, नाली निर्माण और कर विभाग से संबंधित कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुईं। हालांकि किसी भी शिकायत का मौके पर समाधान नहीं हो सका। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता और जल महाप्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...