मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- चुनार। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात सोमवार को चुनार तहसील सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची मात्र एक महिला फरियादी को देख भड़क उठीं। साथ ही तहसील प्रशासन के अधिकतर आला अधिकारियों की गैरहाजिरी पर उन्होंने तीखी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में सूचना देने के बावजूद न तो कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया गया और न ही अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं की समस्याएं सुनना और उनके समाधान के प्रयास करना है, लेकिन यहां की स्थिति देखकर लगा कि कार्यक्रम को हल्के में लिया गया है। भरपुर निवासी सीमा देवी की राशन कार्ड संबंधी शिकायत सुनकर उन्होंने तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि भविष्य में इस तर...