लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल ने जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के साथ उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। नियमानुकूल शिकायतों व मांगों का सकारात्मक निस्तारण किया जाए। किसी अधिकारी के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच कम से कम एक स्तर उच्च अधिकारी से कराई जाए और शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ अधिकारी द्वारा प्रस्तुत निस्तारण आख्या का स्वयं परीक्षण करने के बाद ही स्पेशल क्लोज की कार्यवाही की जाए। जनपद स्तर पर एडीएम, अतिरिक्त मजिस्ट...