बदायूं, अप्रैल 6 -- दातागंज कोतवाली क्षेत्र के व्यक्ति ने प्रशासन पर जनसुनवाई पोर्टल और प्रधानमंत्री पोर्टल पर फर्जी रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से न लेते हुए प्रशासन लगातार गलत जानकारी प्रस्तुत कर रहा है। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि हर बार उनकी शिकायतों के साथ एक ही फोटो संलग्न कर दिया जाता है, जो कि आलापुर थाने की तस्वीर है और गलत विवरण दिया जाता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है फिर भी उन्हें अनावश्यक रूप से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...