शाहजहांपुर, फरवरी 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्भव के अन्तर्गत नगर निगम कार्यालय में जन सुनवाई दिवस आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, प्रकाश बिन्दु, नाली निर्माण एवं कर विभाग से सम्बन्धित अपनी-अपनी शिकायतों को रखा। नगरायुक्त ने प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जन-सामान्य की संतुष्टि, समदृष्टि को ध्यान में रखते हुये ससमय निस्तारण किए जाने को कहा। जनसुनवाई में 5 शिकायतें में 3 का मौके पर निस्तारण कराया गया। अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, सहायक नगर आयुक्त अनवर हुसैन, राजकुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता एसके अम्बेडकर, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...