प्रयागराज, जुलाई 21 -- प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री (ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) विजय लक्ष्मी गौतम ने सभी अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान रजिस्टर रखने का निर्देश दिया। सर्किट हाउस में रविवार को विभागीय समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि रजिस्टर में दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण का भी रिकॉर्ड रखें। बैठक में मंत्री ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीण आवास योजना, शौचालय, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छता अभियान, ओडीओपी, मनरेगा तथा पौधरोपण महाअभियान आदि की समीक्षा की। लंबित काम समय से पूरा करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं से कोई पात्र वंचित न रहे। अधिकारियों को चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान करने के लिए भी कहा है। उधर, मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने रविवार क...