चित्रकूट, नवम्बर 5 -- चित्रकूट, संवाददाता। एसपी अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार की देर शाम भरतकूप थाने का औचक निरीक्षण किया। मातहतों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले मामलों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण में तेजी लाएं। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि महिला हेल्पडेस्क में आने वाले शिकायती पत्रों का गंभीरता से निस्तारण किया जाए। इसके बाद साइबर हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना व हवालात का जायजा लेते हुए जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक भरतकूप को निर्देश दिए कि सभी रजिस्टर दुरुस्त रहने चाहिए। इनमें किसी तरह की कोई कमी न रहे। लंबित विवेचनाओं को प्रमुखता से निस्तारित करें। वारंटी व वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाएं। थाना परिसर...