गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। थाने पर जनसुनवाई अधिकारी के रूप में किसी एसएसआई को बैठाकर थानेदार इससे खुद को मुक्त नहीं कर पाएंगे। उन्हें सभी शिकायतें खुद सुननी पड़ेंगी। यही नहीं थाने से एसएसपी कार्यालय में आने वाली शिकायतें थानेदार की कार्य क्षमता को बताएंगी। इसे से तय होगा कि उनकी थानेदारी रहेगी या फिर किसी और को मौका दिया जाएगा। दूसरी ओर सीओ भी अब हर घटना से खुद को अपडेट रखेंगे। ऐसा नहीं कि एसएसपी जब उनसे जानकारी मांगे तब वह बगले झांकते नजर आएं। थाने की व्यवस्था कारखास से नहीं चलेगी। सभी पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। एसएसपी राज करन नैय्यर ने कहा कि वह किसी पुलिसकर्मी से उनके इलाके बारे में जानकारी कर सकते हैं। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी राज करन नैय्यर का पहला दिन था। उन्होंने सबसे पहले पुलिस आफिस...