मधुबनी, जनवरी 19 -- मधुबनी। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई जनसमस्या सुनवाई की नई व्यवस्था के तहत सोमवार को शिक्षा विभाग कार्यालय में भी अधिकारियों की उपस्थिति रही। जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय में डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, डीपीओ योजना एवं लेखा, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे और फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कार्यालय में प्रथम सत्र के दौरान लगभग एक दर्जन मामलों का निष्पादन किया गया। इनमें शिक्षकों के वेतन भुगतान, सेवा पुस्तिका, स्थानांतरण, छात्रवृत्ति और विद्यालय से जुड़े प्रशासनिक मामलों की शिकायतें शामिल थीं। अधिकारियों ने कई मामलों में मौके पर ही आदेश जारी कर समाधान सुनिश्चित किया। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने बताया कि वैसे तो प्रतिदिन शिक्षा विभाग में विभिन्न मामलों का निष्पादन किया जाता है, लेकिन...