अलीगढ़, जून 27 -- खैर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी द्वारा गुरुवार को तहसील खैर में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान महिलाओं द्वारा जमीनी विवाद एवं घरेलू हिंसा से संबंधित कुल पांच शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। सदस्य ने सभी प्रकरणों को गम्भीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का त्वरित एवं न्यायोचित निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए पीड़िताओं को त्वरित न्याय दिलाना राज्य महिला आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसुनवाई के उपरांत सदस्य द्वारा थाना खैर स्थित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला संबंधी मामलों की जानकारी प...