बुलंदशहर, अगस्त 19 -- ककोड़।विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय सभागार में जनसुनवाई व यमुना प्राधिकरण की बैठक में क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुन त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में क्षेत्र के लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें विधायक के समक्ष रखीं। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास व लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं।विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें और लोगों की समस्याओं का निदान करें। क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर काम करें और लोगों की समस्याओं का समाधान करें। इस दौरान प्राधिकरण से अवर अभियंता टीएन वर्मा,गोल्डी कुमार ,वी पी सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन मोह...