संभल, दिसम्बर 16 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जनसुनवाई में आईं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक बहजोई के गांव भवन में स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा अपनी भूमि पर अवैध कब्जा तथा ग्राम सभा की भूमि पर दुकानों आदि के अवैध निर्माण की शिकायत की गई। मंगलवार को डीएम व एसपी ने मौके की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने विकासखण्ड संभल के गांव सलारपुर कलां स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एएसडी सूची, लॉजिकल एरर्स और मतदाताओं की गलत मैपिंग के संबंध में जानकारी ली। इस बीच डीएम ने मतदाताओं के घर जाकर सत्यापन भी किया और निर्देश दिए कि एसआईआर के तहत मैप...