शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्र के निर्देशन क्रम में महानगर क्षेत्र में स्थित वार्डों व मुख्य मार्गों पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर आयुक्त ने लाल इमली चौराहा से ईदगाह रोड तथा पक्का तालाब में विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत चल रहे, सफाई कार्य व नाला सफाई कार्यों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को देखा। उन्होंने निर्देशित किया कि वार्डों में सफाई व्यवस्था कराए जाने के साथ-साथ नाला- नाली सफाई का कार्य भी कराया जाए तथा सिल्ट व मलबा आदि को हटाया जाए, जिससे नागरिकों को आवागमन में कोई अवरोध उत्पन्न न हो। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सम्भव के अन्तर्गत नगर निगम कार्यालय में जनसुनवाई दिवस कार्यक्रम किया गया। जिसमें साफ-सफाई, पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिन्दु, नाली निर...