सुल्तानपुर, नवम्बर 1 -- सुलतानपुर, संवाददाता। भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी जिला कार्यालय पर हर दिवस जनसुनवाई की नई पहल की शुरुआत की है। इस पहल के दौरान प्रत्येक दिन जिला पदाधिकारी एवं सहयोग में मोर्चा के पदाधिकारियों को लगाया गया है। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी दिवस प्रभारी के रुप में भाजपा जिला मुख्यालय पर मौजूद रहे। सहयोग में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री अयोध्या प्रसाद वर्मा,अशोक यादव व वीरेन्द्र भार्गव भी उपस्थित रहे। विजय सिंह रघुवंशी ने जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी जी द्वारा शुरू की गई नई पहल की सराहना की। उन्होंने कहा जनसुनवाई का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को समझकर उनका प्रभावी समाधान निकालना है। शनिवार को जनसुनवाई के दौरान आई आधे दर्जन शिकायतें पुलिस, राजस्व व पंचायत से जुड़ी हुई थी। इस दौरा...