गिरडीह, जून 18 -- खोरीमहुआ। खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र के जमुआ प्रखण्ड के करिहारी पंचायत सचिवालय में मंगलवार को मनरेगा योजना के 2023-24 तथा 2024-25 का सामाजिक अंकेक्षण सह पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 22 योजनाओं को जनसभा में पांच ज्यूरी मेम्बर की उपस्थिति में रखा गया। इसमें रोजगार सेवक मोईन अंसारी तथा राजेश कुमार द्वारा बगैर धरातल पर काम कराये राशि की निकासी के आरोप लगाए गए। कूप योजना, दीदी बाड़ी योजना, बागवानी योजना, रोड निर्माण योजना, पैरा खेल मैदान योजना, अबुआ आवास योजनाओं का फाइल अंकेक्षण के दौरान नहीं दिखाए जाने जैसे कई मामले उभर कर सामने आए हैं। ज्यूरी मेम्बर ने जब रोजगार सेवक से इन आरोपों पर सफाई मांगी गई तो ज्यूरी मेम्बर के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और कार्यक्रम से चले जाने को कहा गया है। यह आरोप ज्...