अमरोहा, नवम्बर 12 -- अमरोहा, संवाददाता। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ.बबीता सिंह चौहान ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान पीड़िताओं की समस्याएं सुनीं। घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायतों में अधिकारियों को समाधान करने का आदेश दिया। लगभग 16 पीड़िता महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखीं। मंगलवार को विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.बबीता सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न संबंधी प्रकरणों और शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। कोई भी महिला फरियादी अनावश्यक परेशान नहीं होनी चाहिए। जनसुनवाई में कुल 16 मामले सामने आए, जिसमें तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 13 को निस्तारित करने के संबंधित विभागों को कड़े निर्देश जारी किए। निराश्रित महिला पेंशन योजना...