हरिद्वार, अगस्त 11 -- जिला मुख्यालय की जन सुनवाई में सामान्य दिनों में 50 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के पास पहुंचते हैं, वहीं इस बार बारिश के चलते केवल सात लोग आए। इनमें से भी तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिला कार्यालय में बारिश के चलते सोमवार सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। जनसुनवाई में आए लोगों ने पानी निकासी, आवासीय पट्टा, पेंशन, राशन कार्ड जैसी समस्याएं रखीं। कुंवरपाल सिंह निवासी सीतापुर, ज्वालापुर ने खतौनी में त्रुटि सुधार की मांग रखी। अशोक पॉल ग्राम ब्रह्मपुरी, रावली महदूद ने अपनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा और निर्माण को रुकवाने की शिकायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...