हल्द्वानी, जुलाई 26 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं कमिश्नर व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी कैंप दफ्तर में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मैनेजमेंट कॉलेज में प्रवेश न लेने के बावजूद छात्रा का शुल्क वापस नहीं किए जाने पर कॉलेज प्रबंधन को तलब किया। कमिश्नर ने कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए कि छात्रा को शुल्क का भुगतान जल्द किया जाए। प्रबंधन ने छात्रा को शुल्क वापस करने की समहति दी। द्वाराहाट, अल्मोड़ा निवासी मानसी ने बताया कि उन्होंने हल्द्वानी के एक निजी कॉलेज में मैनेजमेंट कोर्स के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने उनसे 31 हजार रुपये शुलाक जमा करवाया। उन्होंने बताया कि उनका राजकीय मैनेजमेंट कॉलेज में चयन होने के बाद उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से जमा की गई फीस वापस मांगी, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें केव...