रुडकी, अगस्त 5 -- भगवानपुर क्षेत्र में स्थित मेडिकल पॉल्यूशन फैक्ट्री में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर मंगलवार दोपहर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासियों ने अपना सुझाव दिया। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण को लेकर आपत्ति जताई। फैक्ट्री को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की। मंडावर से अनिता सैनी, डाडा पट्टी से प्रधान रोहतास सैनी, हसनपुर मदनपुर से अंकित कुमार, मंडावर गांव निवासी मोनिका, लावा गांव निवासी अरविंद कुमार, करालहटी निवासी आवेश कुमार, मंडावर निवासी परवेज कुमार आदि ने आपत्ति दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...