खगडि़या, दिसम्बर 2 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि अमृतसर से सहरसा जाने वाली 15532 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस मंगलवार को अपने निर्धारित समय से पांच विलंब से चली। जिससे यात्री परेशान रहे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आरा से कामख्या जाने वाली 13248 डाउन एक घंटा से अधिक विलंब से चली। वही आनंद विहार से कामख्या जाने वाली 12506 डाउन भी अपने निर्धारित समय से घंटो लेट चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...