चंदौली, अगस्त 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। कानपुर के पनकी स्टेशन के समीप अप की जनसाधारण एक्सप्रेस के बेपटरी हो जाने से पीडीडीयू जंक्शन पर लगभग एक घंटे तक अप की पूर्वा और हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस खड़ी रही। इस दौरान अधिकारियों के निर्देश पर लाइन ठीक होने पर ट्रेनों को रवाना कर दिया गया। ट्रेनों के काफी देर तक खड़ी रहने के कारण यात्री परेशान दिखे। मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस कानपुर के पनकी स्टेशन के समीप शुक्रवार की दोपहर सवा तीन बजे के लगभग बेपटरी हो गई। इसका असर पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली अप की ट्रेनों पर देखने को मिला। रेल प्रशासन पुरुषोत्तम और महाबोधि एक्सप्रेस को प्रयागराज स्टेशन के आसपास खड़ी कर दिया। वही पूर्वा एक्सप्रेस और हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को पीडीडीयू जंक्शन पर खड़ी कर दिया गया। इस दौरान प्रयागराज रुट से जान...