गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन पर खड़ी जनसाधारण एक्सप्रेस (14604) के छत पर गुरुवार की सुबह 10 बजे के आसपास एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति चढ़ गया। छत पर चढ़ने के दौरान वह ओवरहेड लाइन की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना पर करीब आधे घंटे के आसपास ट्रेन कैंट स्टेशन पर ही रुकी रही। आरपीएफ और अन्य यात्रियों की मदद से उसे किसी तरह से छत से उतारा गया। इसके बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रेलवे के मुताबिक, जनसाधारण एक्सप्रेस जो गोरखपुर से चल कर कुसुमी होते हुए गुरुवार की सुबह 10 बजे के आसपास बिहार जा रही थी। इस बीच ट्रेन कैंट स्टेशन पर पहुंची थी कि एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति ट्रेन की छत पर चढ़ गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रेलवे कर्मियों को दी। रेल कर्मियों ने तत्काल वॉक...