हापुड़, जुलाई 12 -- विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने जनसांख्यिकी असंतुलन के समाधान के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अंकुश लगाने में एक एक पल की देरी भारत और भारतीय संस्कृति के लिए पूर्व की भांति ही विघटनकारी साबित हो रही है। यह देश की आर्थिक स्थिति के अलावा दूसरी चीजों पर सीधा प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जनसंख्या में असंतुलन के कारण हुए विघटन के दंश का प्रत्यक्ष भुक्तभोगी है, परन्तु देश के विभाजन के तुरंत बाद से जारी सरकारों की तुष्टिकरण की नीति के चलते अब फिर से वैसी ही...