संभल, जनवरी 2 -- श्री कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने देश के कई हिस्सों में जनसंख्या संरचना में आ रहे बदलाव पर चिंता जताते हुए कहा कि इस विषय पर सरकारों को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने संभल सहित देश के कई हिस्सों में हिंदुओं की जनसंख्या घटने का भी दावा किया। वे गुरुवार को धाम पर आयोजित मासिक सत्संग में बोल रहे थे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः श्री कल्कि धाम निर्माण यज्ञ से हुई, जिसके बाद सत्संग का आयोजन किया गया। आचार्य ने कहा कि यदि जनसांख्यिकीय संतुलन इसी तरह बिगड़ता रहा, तो यह स्थिति देश को एक और विभाजन की ओर ले जा सकती है, जो भारत की एकता और अखंडता के लिए गंभीर चुनौती साबित हो सकती है। उन्होंने श्री कल्कि धाम को हिंदू आस्था का हिमालय बताते हुए कहा कि यह धाम हमारी अटूट श्रद्धा का जीवंत प्रमाण है।...