कानपुर, अप्रैल 20 -- कानपुर। गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियों की धारा को निर्मल बनाने का काम एक व्यक्ति या संगठन से संभव नहीं है। इस कारण गंगा की निर्मलता की खातिर समाज के हर वर्ग को इससे जोड़ना होगा। इसके लिए गंगा समग्र कानपुर प्रांत के जिम्मेदार घर-घर जाकर आमजन को गंगा की धारा को निर्मल बनाने के लिए जागरूक ही न करें बल्कि उनके सहयोग समर्थन हासिल करें। इसके बाद गंगा समग्र कानपुर प्रांत का 4 मई को शहर में ही अधिवेशन का ऐलान हुआ। बर्रा में प्रांत शैक्षणिक आयाम कार्यालय पर प्रांत संयोजक राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक का श्रीगणेश सर संघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार, मां गंगा और गुरुजी सदाशिव गोलवलकर के चित्र पर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि रामाशीष और संजय काशी कानप...