भागलपुर, मार्च 21 -- बिहपुर विधानसभा के औलियाबाद गांव में प्रदेश जदयू सचिव नेता पप्पू सिंह निषाद ने जनसहयोग से लगे सिंथेटिक्स हाई जंप गद्दा का उद्घाटन किया। जदयू सचिव ने सभी छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस गांव में बहुत जल्द फिजिकल खेल क्लब का भी गठन किया जाएगा। जिसमें डिफेंस विभाग के प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। मौके पर मौजूद मवि पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों से उम्मीद है, कि इस संसाधन का आपलोग समुचित तरीके से उपयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...