बेगुसराय, अगस्त 9 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के गंगा के बाढ़ से प्रभावित वार्डों में शनिवार को पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार के नेतृत्व में जनसहयोग से लगातार सूखा राहत सामग्री बांटी जा रही है। प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने में पूर्व मुख्य पार्षद के नेतृत्व वाली टीम ने सारी ताकत झोंक दी है। सूखा राहत सामग्री का वितरण वार्ड संख्या-पांच, छह व 18 में लगातार भ्रमणशील रहकर अबतक लगभग 600 प्रभावित परिवारों जिनके घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। सूखा राहत में चूड़ा, शक्कर, बिस्कुट, नमकीन आदि पैकेट तैयार कर वितरण किया गया। पूर्व मुख्य पार्षद ने बताया कि प्रभावित परिवारों को आपदा की घरी में हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए नगर निगम प्रशासन प्रयासरत है। आपदा के लिए जो सहायता जिला प्रशासन के स्तर से मुहैया करायी जानी है, उसके लिए भ...