रुडकी, जनवरी 27 -- मंगलौर से नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मोइनुद्दीन अंसारी ने कहा की पूर्व पालिका अध्यक्ष चौधरी इस्लाम के सहयोग से कस्बे का चाहूमुखी विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कस्बे में जलभराव से जनता को राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा। बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से कस्बे के लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा। बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य प्राथमिकताएं रहेंगी। उन्होंने कहा कि मंगलौर में डबल इंजन की सरकार बनी है। विधायक और अध्यक्ष मिलकर विकास करेंगे। सोमवार को नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी ने बताया कि मंगलौर की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतारने का प्रयास करेंगे। मंगलौर में जल भराव की सबसे बड़ी समस्या है, जिसको प्राथमिकता के साथ सुधारने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...