रिषिकेष, नवम्बर 6 -- दर्जाधारी ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि जनसहभागिता से ही उत्तराखंड विकसित होगा। यह बातें उन्होंने गुरुवार को ऋषिकेश में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने उत्तराखंड गठन की रजत जयंती को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि प्रदेश गठन के कम समय में ही स्थानीय लोगों के सहयोग ने सूबे ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और उद्योग के क्षेत्र में नई पहचान है। यह वर्ष आत्म मंथन और नवसंकल्प का है, जिसमें हर नागरिक को राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए भूमिका निभानी होगी। ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में दर्जाधारी ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को विकसित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने ऑल वेदर रोड से लेकर धामों में रोप-वे ...