आगरा, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेप्सिको और द सोशल लैब ने मिलकर आगरा में अपनी प्लास्टिक सर्कुलरिटी पहल 'टाइडी ट्रेल्स का विस्तार किया है। यह एक समुदाय आधारित कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य प्लास्टिक कचरे का एकत्रीकरण, पृथक्करण और रिसाइक्लिंग के माध्यम से उसका जिम्मेदार प्रबंधन सुनिश्चित करना है। इस पहल में स्थानीय प्रशासन, बाजार संघों, दुकानदारों और उपभोक्ताओं की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। वर्ष 2023 में शुरू की गई इस पहल के तहत अब तक 38,000 किलो से अधिक प्लास्टिक कचरे को एकत्र किया जा चुका है। वर्तमान में प्रतिदिन 274 किलो से अधिक प्लास्टिक कचरा शहर से एकत्र किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...