गुमला, अक्टूबर 4 -- डुमरी, प्रतिनिधि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती जिले के आकांक्षी प्रखंड डुमरी के बरटोली गांव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मौके पर जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव बीएन प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से ही विकास योजनाओं का सफल क्रियान्वयन संभव है। ग्राम स्तर पर जनसहभागिता के जरिए स्थायी समाधान और सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे चयनित योजनाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और प्रशासन को सहयोग दें। विशेष ग्राम सभा में सर्वसम्मति से ग्राम विज़न प्लान 2030 को स्वीकृति दी गई। इस योजना के अंतर्गत आने वाले वर्षों में गांव के समग्र विकास,आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने तथा सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए जाए...