लोहरदगा, दिसम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार को राजेंद्र भवन में नगर अध्यक्ष सैय्यद आरिफ हुसैन बबलू की अध्यक्षता में हुई। इसमें संगठन मजबूती और जन सरोकारों से जुड़े कार्यों को गति देने पर चर्चा और निर्णय लिए गए। नगर प्रभारी सैय्यद शाहिद अहमद बेलू, एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय नायक तथा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी की मौजूदगी में हुई बैठक में नगर से जुड़े विकास कार्यों, सामाजिक सौहार्द्र, जनसंपर्क अभियान तथा आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। शहर के विभिन्न वार्डों से आए कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं, जनमुद्दों और सुझावों को खुलकर सामने रखा। नेताओं ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने तथा आम जनता तक कांग्रेस की पहुंच बढ़ाने के लिए समन्वित प्र...