बोकारो, जून 1 -- बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल ने नव पदस्थापित उपायुक्त अजय नाथ झा से मुलाकात कर विभिन्न जन समस्यायों के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के साथ बोकारो जिले की विभिन्न समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की और जिले के विकास के लिए अपने सुझाव और विचार साझा किए। इस तरह की मुलाकातें जिले के विकास और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। संरक्षक संजय बैद ने कहा कि अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण के लिए पहल की जाए इससे बोकारो सहित पूरे झारखण्ड में औद्योगिक विकास होगा। अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा की गैरमजरुवा खास जमीन के संबंध में झारखंड उच्च न्यायालय के डबल बेंच द्वारा दिनांक 13 में 2025 को पारित आदेश के आलोक में जल्द से जल्द रजिस्ट्री की श...