लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- गणेश नगर उदयपुर मोहल्ले में पिछले 18 वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। शुक्रवार को जनसमस्या आक्रोश समिति ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और स्थायी समाधान की मांग की। राघव हिन्दू के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जलभराव की वजह से मोहल्ले के करीब 50 मकान पूरी तरह डूब चुके हैं, जबकि 100 से अधिक मकान डूबने की कगार पर हैं। गंदे पानी में सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले जीव-जंतु पनप रहे हैं, जिससे किसी भी समय जनहानि की आशंका बनी रहती है। वहीं, बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। समिति ने प्रशासन से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की। धरने के दौरान समिति ने नितिन भार्गव हत्याकांड का मुद्दा भी उठाया। ज्ञापन में कहा गया कि 2 अगस्त 2025 को सैधरी निवासी नितिन भार्गव...