हरदोई, जनवरी 14 -- अतरौली, संवाददाता। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (आदर्शवादी अराजनैतिक) संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ मिलकर क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर मंथन किया। मीनापुर स्थित संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित बैठक में समस्याओं के समाधान के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसानों से जुड़ी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पंचायत भवन गोड़वा पिछले 15 दिनों से बंद पड़ा है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय रबी की फसल के लिए यूरिया खाद की सख्त जरूरत है, लेकिन वितरण बंद होने से किसान बेहद चिंतित हैं। वहीं खेतों में खड़ी फसलों के बीच छुट्टा गोवंश का घूमना किसानों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। जल जीवन मि...