मेरठ, मई 31 -- मेरठ। गंदगी, खराब स्ट्रीट लाइट के साथ जलभराव, आवारा कुत्तों का आतंक जैसे समस्याओं के निस्तारण के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने टाउन हाल में नगरायुक्त का घेराव करते हुए क्षेत्र की समस्याएं गिनाईं। जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता टाउन हाल पहुंचे और नारेबाजी करते हुए अधिकारियों का घेराव किया। टाउन हाल पहुंचे नगरायुक्त सौरभ गंगवार का घेराव किया। रंजन शर्मा ने कहा मलिन बस्तियों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। न तो नियमित कूड़ा उठाया जा रहा है और न ही मच्छरों की दवा का छिड़काव किया जा रहा है। बस्तियों में पीने के पानी की टंकियों की सफाई के लिए अभियान चलाया जाए। नगर निगम के किरायेदारों पर मूल किराए क...