गिरडीह, जून 17 -- गावां। गावां प्रखंड स्थित बिष्णुटिकर में गावां व तिसरी प्रखंड भाकपा माले की संयुक्त बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। तय किया गया कि 03 जुलाई को ट्रैक्टर मार्च, 10 जुलाई को पावर ग्रिड के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना व 22 जून को सांसद अन्नपूर्णा देवी के आवास में एपवा द्वारा नाइजर में फंसे भारतीय मजदूरों की सकुशल वापसी को लेकर मांग पत्र सौंपे जाने की रणनीति बनाई गई। इसके अलावा गावां व तिसरी में लोकल सम्मेलन करने पर भी चर्चा की गई। जनसमस्याओं को लेकर होगा संघर्ष बैठक में विचार व्यक्त करते हुए राजकुमार यादव ने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर पार्टी द्वारा जनसंघर्ष किया जायेगा। क्षेत्र में बालू उठाव को ले टेंडर व डंप की व्यवस्था नहीं है बाबजूद जिला प्रशासन के द्वारा गाड़ी को पकड़ा जा रहा है। स्थान...